
समरनीति न्यूज, लखनऊ: वाणिज्य कर विभाग के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर (झांसी) पंकज कुमार-2 को बर्खास्त किया गया है। उनके खिलाफ महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न, मारपीट-दुर्व्यवहार के आरोपों की एफआईआर थी। जांच में आरोप बिल्कुल सही पाए गए। इसके बाद पंकज कुमार-2 को बर्खास्त कर दिया गया है।
2018 में भोपाल में दर्ज हुआ था मामला
यह मामला वर्ष 2018 में भोपाल में दर्ज हुआ था। हालांकि, राज्य कर विभाग ने पंकज कुमार को 6 अगस्त 2018 से ही निलंबित कर रखा है। अब जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।
होटल में महिला अधिकारी के साथ..
37 पेज की जांच रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा में वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर तैनात महिला अफसर ने थाना कमलानगर, भोपाल में 6 अगस्त 2018 को FIR दर्ज कराई थी।
महिला अधिकारी के आरोप थे कि जहांनुमा पैलेस होटल के कमरे में पंकज कुमार ने उनका यौन शोषण किया। विरोध मारपीट और गालीगलौज की। पुलिस ने उसी दिन पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें: यूपी में 6 दिसंबर को लेकर हाई अलर्ट, अयोध्या-मथुरा समेत प्रदेशभर में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने SIR पर BLO को दी बड़ी राहत, राज्यों से कहा-‘काम का दबाव कम करें-छुट्टी भी दें’,
यूपी पुलिस: दरोगा लिखित परीक्षा की तारीख घोषित, पढ़ें पूरी खबर..
‘बाबरी जैसी मस्जिद बनाऊंगा’, कहने वाले विधायक हुमायूं निलंबित
जरा जानिए! तकिए के नीचे काली मिर्च रखकर सोने से क्या होता है..
भारत पहुंचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, PM Modi ने गले लगाकर किया स्वागत
Actress ब्रूना अब्दुल्लाह Hot Photos को लेकर सुर्खियों में छाईं
