
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 6 दिसंबर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा के आदेश दिए हैं। पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। अयोध्या, मथुरा और वाराणसी समेत सभी जगहों पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
CCTV और ड्रोन के जरिए निगरानी
प्रभु राम की नगरी अयोध्या और भगवान श्रीकृष्ण के जन्म स्थान मथुरा में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है।
देर रात कई जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च भी निकाला। रोडवेज बस स्टैंड, बाजारों और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था परखी गई है। राजधानी लखनऊ, कानपुर, बुंदेलखंड के बांदा और पश्चिमी यूपी में मेरठ, मुरादाबाद, संभल, बिजनौर और अन्य जिलों में भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा बढ़ाई है।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने SIR पर BLO को दी बड़ी राहत, राज्यों से कहा-‘काम का दबाव कम करें-छुट्टी भी दें’,
सुप्रीम कोर्ट ने SIR पर BLO को दी बड़ी राहत, राज्यों से कहा-‘काम का दबाव कम करें-छुट्टी भी दें’,
