Sunday, December 7सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: खेत में किसान की हत्या! शव मिलने से सनसनी-छानबीन में जुटी पुलिस

Banda woman murder case

समरनीति न्यूज, बांदा: तिंदवारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव खेत पर पड़ा मिला है। परिजनों ने गला घोटकर उसकी हत्या की आशंका जताई है। बताते हैं कि हत्यारोपी पर छेड़छाड़-मारपीट का भी एक मामला दर्ज था। परिजनों ने उसी घटना को लेकर हत्या का अंदेशा जताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रात में निकले किसान का आज खेत पर पड़ा मिला शव

जानकारी के अनुसार, तिंदवारी ग्राम जरिया में खेत गए 47 वर्षीय रमेश कुमार का शव आज सुबह खेत पर पड़ा मिला। बताते हैं कि वह अपनी 3 बीघा जमीन की सिंचाई के लिए घर से निकले थे। पत्नी कल्ली और अन्य परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

मृतक की पत्नी ने कही यह बात, खुलासे में जुटी पुलिस

पत्नी बुधवार सुबह दोबारा तलाश करती हुई खेत गई। वहां खेत पर लाठी और पान मसाने की पन्नियां रखीं मिली। इसके बाद परिजनों के साथ दोबारा आसपास के खेतों में तलाश शुरू की गई। बताते हैं कि पास के खेत में रमेश का शव पड़ा मिला। परिजनों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी।

छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में आरोपी था मृतक

सीओ सदर व तिंदवारी थाना निरीक्षक ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की। पत्नी का कहना है कि 2023 में पड़ोसी ने उनके पति पर छेड़छाड़-मारपीट की रिपोर्ट लिखाई थी।

सोमवार को वह स्टे लेने प्रयागराज गए थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उधर, एएसपी शिवराज ने कहा कि खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमें गठिक की गई हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा में अवैध प्लाटिंग, अजीत गुप्ता व उपेंद्र गुप्ता को प्राधिकरण ने थमाया नोटिस, कार्रवाई तय

बांदा में अवैध प्लाटिंग, अजीत गुप्ता व उपेंद्र गुप्ता को प्राधिकरण ने थमाया नोटिस, कार्रवाई तय

बांदा शहर: राह गुजरते गंदी-अश्लील टिप्पणियां करता है दबंग-पुलिस से मिलीं मोहल्ले की महिलाएं

बांदा में फर्जी फाइनेंस कंपनी का खुलासा-तीन फ्राड मैनेजर गिरफ्तार-डेढ़ लाख से ज्यादा की नगदी..

Banda: दीवारी नृत्य में बालिकाओं का अद्भुत कौशल को देख दंग रह गए लोग

बांदा: क्या STF करेगी MP के ओवलोडिंग सिंडीकेट के खिलाफ भी कार्रवाई?

बांदा में भाभी-ननद की हादसे में मौत-एक की हालत गंभीर