Sunday, December 7सही समय पर सच्ची खबर...

जरा जानिए! तकिए के नीचे काली मिर्च रखकर सोने से क्या होता है..

Find out what happens if you sleep with black pepper under your pillow

काजल, समरनीति न्यूज, लखनऊ: काली मिर्च को आप जानते ही होंगे। भारत के हर घर की रसोई में यह मिल ही जाएगी। खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ इसके कई औषधिए गुण भी होते हैं। औषधि के अलावा भी काली मिर्च काफी काम आती है।

औषधि के अलावा ज्योतिष में भी खास जगह रखती है काली मिर्च

Find out what happens if you sleep with black pepper under your pillow

क्या आपको पता है कि सोते समय काली मिर्च को तकिए के नीचे रखकर सोने के भी कई फायदे होते हैं। इसका जुड़ाव ज्योतिष से हैं। जी हां! बात चौंकाने वाली है, मगर है सच।

Find out what happens if you sleep with black pepper under your pillow

एक नहीं, बल्कि कई परेशानियों से छुटकारा दिलाता है यह उपाय

काली मिर्च का ज्योतिष में खास महत्व है। ज्योतिष के अनुसार कई परेशानियों से काली मिर्च हमें छुटकारा दिला सकती है। बस इसे रात में सोने से पहले तकिए के नीचे रख लिया जाए। ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने वाले व्यक्ति को इसके कई चमत्कारिक फायदे पहुंचते हैं।

Find out what happens if you sleep with black pepper under your pillow

बुरी नजर उतरने से लेकर पैसों की तंगी दूर होने तक मिलता है लाभ

सबसे बड़ा फायदा रात में प्रभावित करने वाली नकारात्मक उर्जा दूर हो जाती है। उस व्यक्ति की बुरी नजर उतर जाती है। अगर पैसा नहीं टिकता है तो ऐसा करने से पैसा पास में टिकने लगेगा।

Find out what happens if you sleep with black pepper under your pillow

बुरे सपने आने और रात की नकारात्मकता भी छोड़ भागेगी पीछा

धन की कमी है तो दूर हो जाएगी। इतना ही नहीं नौकरी व्यापार में सफलता। मन में भय और बुरे सपने। ये सभी परेशानियां पीछा छोड़कर भाग जाएंगी। शिक्षा क्षेत्र में सफलता मिलने में भी यह उपाय सहायक बताया जाता है। (नोटः यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों व विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। आजमाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)

ये भी पढ़ें: जानिए! दुनिया के किस देश का राष्ट्रीय पशु है गाय.. 

जानिए! दुनिया के किस देश का राष्ट्रीय पशु है गाय..

लिपस्टिक को संस्कृत में क्या कहते हैं..जानकर हैरान हो जाएंगे आप!