
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर एक मालगाड़ी के डिब्बे से धुआं उठता देख लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं रेल अधिकारियों में भी अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन को रोककर चेक किया गया।
दमकल ने पाया आग पर काबू
बताते हैं कि गार्ड केबिन से 7वें नंबर वाले डिब्बे में अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत ही आग बुझाने का रेस्क्यू शुरू कराया। हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: ब्लैकमेलिंग की हद पार, महिला ने महिला पर लगाया यौन शोषण का आरोप-FIR..
बताते हैं कि मालगाड़ी हजारा की तरफ जा रही थी। उसमें मिक्स कम्यूनिटी भरा हुआ था। दमकल ने त्वरित बचाव कार्य शुरू कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
ये भी पढ़ें: यूपी: महिला अधिकारी का यौन शोषण मामले में मथुरा के उपायुक्त (राज्य कर) समेत 7 अफसर सस्पेंड
गाजियाबाद: ब्लैकमेलिंग की हद पार, महिला ने महिला पर लगाया यौन शोषण का आरोप-FIR..
यूपी: महिला अधिकारी का यौन शोषण मामले में मथुरा के उपायुक्त (राज्य कर) समेत 7 अफसर सस्पेंड
