Saturday, November 22सही समय पर सच्ची खबर...

दर्दनाक: बांदा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला और युवक की मौत

Tragic: Two road accidents in Banda woman and youth died

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला और युवक की मौत हो गई। इनमें एक हादसा मर्का क्षेत्र में हुआ है। वहीं दूसरा देहात कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, मर्का थाना क्षेत्र के खेरा गांव पतराखन (38) बीते रविवार को हादसे में घायल हो गए थे।

तिंदवारी और मर्का क्षेत्र में हुई दुर्घटनाएं

इसके बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। सुधार के बाद घर लाया गया। सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के छोटे भाई ने बताया कि वह मजदूरी करते थे। मृतक अपने पीछे पत्नी पार्वती के अलावा दो बेटे छोड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा में ग्राम प्रधान ने कर डाला 1.85 करोड़ का घोटाला! आयुक्त ने बैठाई जांच  

उधर, एक अन्य हादसे में देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव के छोटकू की पत्नी देवमनी (45) पति व बच्चों के साथ ट्रैक्टर से जा रही थीं। पचोहला बाबा देव स्थान के पास ट्रैक्टर पर चढ़ते समय पैर फिसलने से वह ट्रैक्टर के नीचे आ गिरीं।

पैर फिसलने से ट्रैक्टर के नीचे आई महिला

चालक ने अचानक ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया। आनन-फानन में उन्हें तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मगर वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका अपने पीछे चार बेटियां छोड़ गई हैं।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक: बांदा-फतेहपुर मार्ग पर रोडवेज बस और कार की टक्कर, युवक की मौत-तीन घायल 

दर्दनाक: बांदा-फतेहपुर मार्ग पर रोडवेज बस और कार की टक्कर, युवक की मौत-तीन घायल

बांदा में भीषण दुर्घटना, सास-दामाद समेत दो की मौत-दो लोग कानपुर रेफर

दुखद: बांदा में छात्र की तालाब में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

बांदा: प्लेटफार्म पर छूटे लड्डू गोपाल-अगले दिन थाने में मिले

झांसी: सर्राफा व्यापारी के बिगड़ैल बेटे ने महिलाकर्मी से की बेशर्मीभरी अभद्रता-गिरफ्तार

बांदा में ग्राम प्रधान ने कर डाला 1.85 करोड़ का घोटाला! आयुक्त ने बैठाई जांच