Friday, November 21सही समय पर सच्ची खबर...

UP: ‘समय पर होंगे पंचायत चुनाव’…पंचायतीराज मंत्री राजभर का बयान

UP minister OP Rajbhar said on 'One Nation-One Election'-Why not one education?

समरनीति न्यूज, लखनऊ: ‘पंचायत चुनाव अपने समय पर होंगे’, इसमें कोई देरी नहीं होगी। यह बात यूपी के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कही। राजभर ने कहा कि एटीएस ने मदरसों से संबंधित जो सूचनाएं मांगी हैं, जल्द ही दे दी जाएंगी।

बोले-ATS का पूरा सहयोग करेगा विभाग

विभाग इसमें पूरा सहयोग करेगा। दरअसल, मंत्री राजभर एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे। कहा कि पंचायत चुनाव प्रदेश में समय पर होंगे। इनमें कोई देरी नहीं होगी।  बताते चलें कि पंचायत चुनावों को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी: सपा विधायक का निधन, मंत्री को हराकर जीता था चुनाव 

यूपी: सपा विधायक का निधन, मंत्री को हराकर जीता था चुनाव

हद कर दी! मेरठ में डॉक्टर ने फेवीक्विक से चिपका दी बच्चे की चोट-मचा हड़कंप…CMO ने बैठाई जांच

लखनऊ: बच्चे की कमर के पास निकली पूंछ, उम्र के साथ बढ़ती गई लंबाई..

संभल में पुलिस सर्तक, हरिहर मंदिर पदयात्रा को लेकर लगाए बैरियर-स्कूल बाजार बंद 

कानपुर में बड़ा हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटी, 3 यात्रियों की मौत-कई घायल

यूपी: रिश्वत के आरोप में BSA निलंबित-सवा 2 करोड़ का मामला