Monday, November 17सही समय पर सच्ची खबर...

सोनभद्र खदान हादसा: 5 हुई मरने वालों की संख्या, मलबे में मिले सगे भाइयों समेत चार और शव

Sonbhadra mine accident: Death toll rises to 5 bodies of brothers and labourers

समरनीति न्यूज, लखनऊ: सोनभद्र के ओबरा के बिल्ली मारकुण्डी में पत्थर खदान में चट्टान धंसने से हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। बचाव कार्य के दौरान मलबे के नीचे दबे चार और शव मिले हैं। इनमें दो शव सगे भाइयों के हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम बीते 40 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।

अधिकारियों को मलबे में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका

हालांकि, अभी बचाव टीम को कुछ अन्य लोगों के भी दबे होने की आशंका है। जिन मजदूरों के शव निकाले गए हैं उनमें उनमें पनारी गांव के इंद्रजीत यादव (32), उनके भाई संतोष यादव (30), कोन के कचनरवा निवासी रविंद्र उर्फ नानक शामिल हैं।

मामले में FIR तो दर्ज हुई, मगर अबतक पुलिस के हाथ खाली

वहीं अमरेनिया निवासी राजू गोंड का शव रविवार को ही बरामद कर लिया गया था। अन्य शव पहले बरामद किए गए थे। बताते चलें कि इस मामले में मेसर्स श्री कृष्णा माइनिंग की खदान के पट्टा धारक व घोरावल के पूर्व ब्लाक प्रमुख मधुसूदन सिंह, दिलीप केशरी और कृष्णा माइनिंग वर्क्स के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: हार्ट अटैक के मरीजों को अब निशुल्क लगेगा 40 हजार का इंजेक्शन

ये भी पढ़ें: बांदा में झांसी के सराफा को 12 लाख का चूना लगाने वाले 4 गिरफ्तार-लाखों की नगदी-सिक्के बरामद 

सहारनपुर: ‘हिंदू धर्म में भी होते हैं आतंकवादी’, देवबंद इंस्पेक्टर को भारी पड़ा बयान…लाइन हाजिर

UP: स्वामी प्रसाद मौर्य का हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयान

बांदा: प्लेटफार्म पर छूटे लड्डू गोपाल-अगले दिन थाने में मिले

Banda: टूर से लौट रही स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, पांच की हालत गंभीर

UP: कौन है प्रियंका सिंह? जिसे 6 साल से ढूंढ रही थी पुलिस-अब STF ने पकड़ा

यूपी: रिश्वत के आरोप में BSA निलंबित-सवा 2 करोड़ का मामला