
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सुबह-सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इकौना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव में एक परिवार के पांच लोगों के शव घर में पड़े मिले। मरने वालों में दंपती समेत तीन बच्चे शामिल हैं। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ भारत पासवान और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की है।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक सिरोज अली की मां ने बताया कि सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। इसपर उन्होंने दरवाजा खटखटाया। फिर छोटी बहु व बेटी राबिया को बुलाकर कमरे में देखने को कहा। खिड़की से देखा तो पांचों लोग बिस्तर पर पड़े थे।
ये भी पढ़ें: मॉडल की संदिग्ध हालात मौत-गले व प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान, मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिरासत में..
मरने वालों में रोजअली (35) उनकी पत्नी शाहनाज (30), बेटी तबस्सुम (6), गुलनाज (4), बेटा मोइन (2) शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। घटना किन कारणों से और किस वजह से हुई। इसका पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ा फेरबदल, लखनऊ-बाराबंकी समेत कई जिलों के BSA बदले
यूपी में बड़ा फेरबदल, लखनऊ-बाराबंकी समेत कई जिलों के BSA बदले
यूपी: 3 सगी बहनों के शव कुएं में मिले, खेलते-खेलते हुई थीं लापता
