Monday, November 17सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में बड़ा फेरबदल, लखनऊ-बाराबंकी समेत कई जिलों के BSA बदले

latest ias transfer news up

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में आज बड़ा फेरबदल हुआ है। लखनऊ-बाराबंकी और गोरखपुर समेत कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बदला गया है। राजधानी लखनऊ के अलावा बाराबंकी, हरदोई, पीलीभीत गोरखपुर के बीएसए बदले गए हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। बताते चलें कि दो दिन पहले सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में गोंडा के बीएसए अतुल कुमार तिवारी को सस्पेंड कर दिया था।

हरदोई-पीलीभीत के BSA भी बदले

बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार की ओर से जारी आदेश में लखनऊ बीएसए राम प्रवेश को डायट लखनऊ में उप प्राचार्य बनाया गया है। डायट लखनऊ के उप प्राचार्य शिवेंद्र प्रताप सिंह को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल बना दिया गया है।

गोरखपुर के बीएसए हरदोई डायट गए

इसी तरह बाराबंकी के बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक झांसी मंडल के पद पर नियुक्त किया गया है। गोरखपुर के बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह को डायट हरदोई में उप प्राचार्य बनाकर भेजा गया है। बीएसए पीलीभीत अमित कुमार को डायट कन्नौज में उप प्राचार्य बनाया गया है। इसी तरह बीएसए हरदोई विजय प्रताप सिंह को डायट मैनपुरी में उप प्राचार्य बनाकर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: यूपी: रिश्वत के आरोप में BSA निलंबित-सवा 2 करोड़ का मामला  

ये भी पढ़ें: यूपी में 23 ASP के तबादले, यहां पढ़िए पूरी तबादला सूची

यूपी: रिश्वत के आरोप में BSA निलंबित-सवा 2 करोड़ का मामला

यूपी में 23 ASP के तबादले, यहां पढ़िए पूरी तबादला सूची

अखिलेश यादव ने कहा, ‘एग्जिट पोल गलत-भ्रमित करने वाले-भाजपा करती है चैनलों का इस्तेमाल’

मॉडल की संदिग्ध हालात मौत-गले व प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान, मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिरासत में..

यूपी: 3 सगी बहनों के शव कुएं में मिले, खेलते-खेलते हुई थीं लापता

UP: आगरा की बेटी सानवी बनी अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान