
समरनीति न्यूज, लखनऊ: फर्नीचर आपूर्ति करने वाली फर्म से गोंडा के बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने सवा दो करोड़ की रिश्वत मांगी। इसके बाद 30 लाख रुपए एडवांस रिश्वत लेने के भी आरोप हैं। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर शासन ने गोंडा बीएसए अतुल तिवारी को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
लखनऊ से संबद्ध-विभागीय जांच शुरू
सस्पेंड होने के बाद बीएसए को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल से संबद्ध किया गया है। साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। बीएसए अतुल तिवारी के निलंबन की खबर जैसे ही जिले में पहुंची। इसके बाद विभाग में सन्नाटा पसर गया।
बीते तीन महीने के भीतर बीएसए पर दो मुकदमें हो चुके हैं। एक में घूसखोरी का आरोप है। वहीं दूसरे में नियुक्ति में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। कोतवाली पुलिस घूसखोरी के आरोपों की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ में दो लाख रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज गिरफ्तार-गैंगरेप मामले में..
मॉडल की संदिग्ध हालात मौत-गले व प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान, मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिरासत में..
लखनऊ में दो लाख रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज गिरफ्तार-गैंगरेप मामले में..
यूपी: रिश्वत लेती महिला इंस्पेक्टर व सिपाही गिरफ्तार-एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
UP : रिश्वत लेते डिप्टी कमिश्नर गिरफ्तार, 20 लाख के GST रिफंड के बदले मांगे थे 2 लाख रुपए
UP: घूसखोर जेई-कर्मचारी गिरफ्तार-किसान से रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
UP : होटलों में बंधक बनाकर छात्रा से गैंगरेप, दो दिन बाद इस हाल में पहुंची घर..
