
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के तिंदवारी कस्बे में आज सोमवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवाल 15 वर्षीय छात्र को रौंद दिया। छात्र की मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। यह दुर्घटना तिंदवारी थाना से कुछ ही दूरी पर हुई। इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बांदा-फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।
आक्रोशित लोगों ने हाइवे कर दिया जाम

बाद में अधिकारियों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया। तब जाकर हाइवे से जाम खुला। उधर, एएसपी शिवराज ने बताया कि पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

डंपर को भी कब्जे में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार, छात्र कुंज बिहारी (15) पुत्र संतोष, सत्य नारायण इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छात्र कुंज बिहारी अपनी साइकिल से तिंदवारी थाना के पास से गुजर रहे थे। इसी बीच गिट्टी डस्ट लेकर निकले तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर छात्र को टक्कर मार दी।
आश्वासन पर शांत हुई लोगों की भीड़

इसके बाद छात्र को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के साथ मृतक के परिजनों ने वहां पहुंचकर आक्रोश में जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही से ओवरलोड ट्रक और डंपर बेरोक-टोक तेजी से कस्बे से गुजरते हैं।
स्कूल के समय भी दौड़ते हैं भारी वाहन

पुलिस इनपर कोई कार्रवाई नहीं करती है। बताते हैं कि राजमार्ग पर लगभग 1 घंटे तक जाम लगा रहा। आक्रोशित लोगों की मुख्य मांग थी कि मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही स्कूल के समय वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगाई जाए। घटनास्थल पर अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोल दिया। घटना ने तिंदवारी थाना पुलिस की लापरवाही भी उजागर कर दी है।
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में भीषण हादसा ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा-3 लोगों की मौत
बांदा में दरोगा और महिला सिपाही हादसे में घायल, एक प्रयागराज रेफर-ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर
हमीरपुर में भीषण हादसा ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा-3 लोगों की मौत
यूपी: ललितपुर जेल में बंदी के पास मिला मोबाइल, जेलर निलंबित-डिप्टी जेलर सस्पेंड
बांदा: रामलीला मैदान में शिव-सति विवाह कथा सुनकर झूमे श्रोतागण
बांदा: DM को स्कूल में लटका मिला ताला, प्रधानाध्यापिका सस्पेंड-24 का रुका वेतन
बांदा: चार दोषी इंटर्न डॉक्टर 15 दिन के लिए निष्कासित-जांच कमेटी गठित
