
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में कालिंजर दुर्ग किले में बुधवार शाम चट्टानों से एक पत्थर गिर गया। इससे छह श्रद्धालु घायल हो गए हैं। एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। वहां से 5 घायलों को मामूली चोटों का इलाज कर छुट्टी दे दी गई। एक को गंभीर चोट होने के कारण मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
एक घायल मेडिकल कालेज में भर्ती, बाकी को मामूली चोटें
जानकारी के अनुसार, 5 दिवसीय कार्तिक मेले में घूमने आए श्रद्धालु किले के ऊपर बालखंडेश्वर गए थे। वहां लगभग शाम 5 बजे चट्टानों से एक बड़ा पत्थर नीचे गिरा।
पत्थर की चपेट में आकर श्रद्धालु मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के थाना अजयगढ़ के गुठला गांव के रहने वाले भरत लाल पाल (33), मनीष पाल (18), निवासी हनुमानपुरा थाना पहाड़ीखेरा जिला पन्ना (मप्र.) कृष्णा अहिरवार (40), अभिनव (1 वर्ष) समेत छह लोग घायल हो गए। भरतलाल पाल को बांदा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। उधर, मेले में भीड़ को देखते हुए जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें: बांदा: चार दोषी इंटर्न डॉक्टर 15 दिन के लिए निष्कासित-जांच कमेटी गठित
बांदा: चार दोषी इंटर्न डॉक्टर 15 दिन के लिए निष्कासित-जांच कमेटी गठित
