
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जल्द ही नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी मिलने वाली है। लखनऊ से सहारनपुर वाया सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दरअसल, अभी तक लखनऊ से सहारनपुर या देहरादून जाने के लिए लोगों को ज्यादा समय खर्च करना पड़ता था।
8 नवंबर को होगा उद्घाटन
मगर अब नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने के बाद यह दूरी न केवल कम होगी, बल्कि यात्रा भी आरामदायक हो जाएगी। रेलवे सूत्रों का कहना है कि इस नई ट्रेन का उद्घाटन आने वाली 8 नवंबर को होगा।
ये भी पढ़ें: Good News: बुंदेलखंड को नई ट्रेन मिली, बांदा से वाराणसी और खजुराहो सफर हुआ आसान
हालांकि अबतक इस बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मगर ट्रेन चलने की संभावना पूरी है। रेलवे की ओर से इसकी तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। वहीं लोगों का मानना है कि इस ट्रेन के चलने से इस रूट के सभी लोगों को बड़ा फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: जोर का झटका: बांदा में 14 लाख लेकर फरार हुआ विद्युत कर्मी, बिजली बिल की थी रकम-विभाग में हड़कंप
Good News: बुंदेलखंड को नई ट्रेन मिली, बांदा से वाराणसी और खजुराहो सफर हुआ आसान
जय हिंद! बेटियों ने रचा इतिहास-विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
UP: ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ BJP पूर्व विधायक के बयान पर भड़की मायावती, कार्रवाई की मांग
BJP: बिहार चुनाव से निकलेगी यूपी की राह, मुख्यमंत्री की पीएम मोदी और शाह-नड्डा से मुलाकात..
