

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में विद्युत विभाग के अधिकारियों को एक कर्मचारी की हरकत से जोर का झटका मगर धीरे से लगा है। दरअसल, एक विद्युत कर्मी उपभोक्ताओं की जमा बिजली बिल के 14 लाख की रकम लेकर भाग गया है। घटना से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उच्चाधिकारियों ने कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है। मगर सवाल है कि विद्युत बिल की 14 लाख की रकम को कैसे पूरा किया जाए।
बिल की रकम मुख्यालय पर जमा करने की बजाय जेब में रखी
जानकारी के अनुसार, बबेरू उप खंड कार्यालय में तैनात टीजी-2 कर्मचारी घनश्याम बिजली बिल का 14 लाख लेकर भाग गया है। बिजली बिल की इस धनराशि को जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में जमा किया जाना था। मगर कर्मचारी ने जमा करने की बजाय अपनी जेब में रखा। इसके बाद वह रफूचक्कर हो गया।
विभाग ने किया कर्मचारी को सस्पेंड, SDO ने लिखाई रिपोर्ट
बताते हैं कि अधीक्षण अभियंता नंदलाल के निर्देशों पर एक्सईएन ने आरोपी कर्मचारी घनश्याम को निलंबित कर दिया है। एसडीओ ने कर्मचारी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक्सईएन विद्युत वितरण खंड ग्रामीण अमित पाल का कहना है कि एसडीओ बबेरू की ओर से आरोपी कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट कराई गई है। विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बांदा: सर्राफा व्यवसाई के घर में घुसे दंबग-विरोध पर गृहस्वामी-महिला को पीटा
बांदा बिजलीखेड़ा में युवक लगाई फांसी-महिला ने खाया जहर, परिवारों में कोहराम
बांदा: सर्राफा व्यवसाई के घर में घुसे दंबग-विरोध पर गृहस्वामी-महिला को पीटा
बांदा में SDM ने लेखपाल को बंधक बनाकर पीटा! लेखपाल संघ ने की कार्रवाई की मांग
बांदा में कांग्रेसियों ने आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि
सरदार पटेल की 150वीं जयंती: बांदा में जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि-यात्री भी निकाली
