
समरनीति न्यूज, लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जोर पकड़ता जा रहा है। शनिवार को अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। आज रविवार को इन अभ्यर्थियों ने बसपा सुप्रीमो मायावती के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। सुरक्षा कर्मियों ने रोका। सभी अभ्यर्थियों ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलवाने की मांग उठाई।
बसपा सुप्रीमो से मिलने की जिद्द पर अड़े..
दरअसल, अभ्यर्थियों का कहना है कि हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी लखनऊ की रैली में सरकार की प्रशंसा की थी। अभ्यर्थियों का कहना है कि वह सरकार से बात कर इस मामले की मजबूत पैरवी कराएं।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा, अस्पताल सामाजिक जिम्मेदारियों को भी दें प्राथमिकता
सुरक्षा कर्मियों ने अभ्यर्थियों से ज्ञापन लेकर उन्हें मायावती तक मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया। अभ्यर्थियों को ‘बहन जी न्याय दिलाओ’ जैसे नारे लगाते भी सुना गया। कुछ अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेजा गया।
ये भी पढ़ें: यूपी: पुलिस की गाड़ी ट्रक में घुसी, दो की मौत-पांच लोग गंभीर रूप से घायल
गाजियाबाद: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा, अस्पताल सामाजिक जिम्मेदारियों को भी दें प्राथमिकता
Good News: बुंदेलखंड को नई ट्रेन मिली, बांदा से वाराणसी और खजुराहो सफर हुआ आसान
शर्मनाक: इंदौर में महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से अकील ने की छेड़छाड़-गिरफ्तार
यूपी: पुलिस की गाड़ी ट्रक में घुसी, दो की मौत-पांच लोग गंभीर रूप से घायल
झांसी: निषाद पार्टी की नेता नीलू की मौत से बढ़ा सियासी तापमान, जिलाध्यक्ष पति पर गंभीर आरोप
