Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

दर्दनाक: बांदा में अग्निकांड, टायर व्यापारी की पत्नी-बेटी की जलकर मौत, घर-दुकान राख

Tragic: Fire in Banda-tire trader's wife and daughter burned to death

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बिसंडा में बीती रात भीषण अग्निकांड में व्यापारी की पत्नी और बेटी की जलकर मौत हो गई। वहीं घर और दुकान जलकर राख हो गए। यह अग्निकांड टायर व्यापारी की दुकान में शार्ट सर्किट से भड़की आग से हुआ। व्यापारी की पत्नी और बेटी की जलकर मौत हो गई। वहीं खुद व्यापारी और उसका बेटा भी झुलस गए हैं। घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बिसंडा में हुई घटना, मां-बेटी की मौत से मचा कोहराम

Tragic: Fire in Banda-tire trader's wife and daughter burned to death

जानकारी के अनुसार, बिसंडा कस्बे में राम निहोर साहू (35) का अतर्रा रोड पर सीएचसी के सामने दो मंजिला मकान है। राम निहोर टायर का काम करते हैं। मकान में नीचे उन्होंने दुकान खोली हुई है। ऊपर परिवार के साथ रहते हैं। बताते हैं कि गुरुवार रात लगभग साढ़े 9 बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई।

दुकान में रखे टायर और बैट्री समेत सारा सामान राख

Tragic: Fire in Banda-tire trader's wife and daughter burned to death

इतनी तेजी से फैली आग कि बचने का नहीं मिला मौका

दुकान में रखे टायर, बैट्री और जनरेटर के साथ धू-धूकर जल उठे। बताते हैं कि आग बड़ी ही तेजी से फैली। दुकान के पीछे कमरे में राम निहोर की पत्नी संगीता (32) बेटी छवि (13) और बेटा अंशू (17) मौजूद थे। आग लगने के बाद ये तीनों बाहर नहीं निकल पाए। राम निहोर ने तीनों बचाने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ बेटे अंशू को किसी तरह बाहर ला सके। वह भी बुरी तरह से झुलस गया।

Tragic: Fire in Banda-tire trader's wife and daughter burned to death

घर के पीछे की दीवार जेसीबी से तोड़कर बुझाई आग

बताया जा रहा है कि राम निहोर की पत्नी संगीता और बेटी छवि गंभीर रूप से झुलसकर अचेत हो गईं। हालांकि, बाद में पहुंची पुलिस ने किसी
तरह दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद बांदा मेडिकल कालेज पहुंचाया। मगर वहां डाॅक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया।

Tragic: Fire in Banda-tire trader's wife and daughter burned to death

पुलिस ने जेसीबी से घर के पीछे की दीवार तुड़वाकर घर के लोगों को बाहर निकाला। गृहस्वामी का कहना है कि आग से दुकान में रखा लगभग 20 लाख का सामान और डेढ़ लाख की नगदी राख हो गई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी छवि आदेश इंटर कॉलेज, बिसंडा में कक्षा 9 में पढ़ती थी। बबेरू क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने घटना की जानकारी दी। कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में बड़ी घटना, व्यापारी के घर में आग लगने से पत्नी और बेटी की जलकर मौत

बांदा में बड़ा हादसा, पिता-बेटे समेत तीन की मौत-दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से कोहराम

Breaking: बांदा में बड़ी घटना, व्यापारी के घर में आग लगने से पत्नी और बेटी की जलकर मौत

Good News: बुंदेलखंड को नई ट्रेन मिली, बांदा से वाराणसी और खजुराहो सफर हुआ आसान

बांदा: BJP नेता प्रवीन सिंह बोले-‘दीवारी’ सिर्फ नृत्य नहीं, बल्कि कृष्ण की विजय स्मृति में होने वाला सांस्कृतिक अनुष्ठान भी..

बांदा में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या, दीवारी नृत्य की हलचल के बीच मारी गोली

Bijnor: 21 साल के देवर को दिल दे बैठी दो बच्चों की मां, पहले हदें तोड़ीं और फिर दोनों ने दी जान