Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा विधायक ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर शुरू कराया दंगल

Banda MLA inaugurated wrestling competition in Baberu by making wrestlers shake hands

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बबेरू में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने ग्राम लौली में विशाल कुश्ती दंगल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती का मुकाबला शुरू कराया।

बबेरू में हुआ विशाल दंगल का आयोजन

कहा कि ऐसे आयोजन हमारी भारतीय प्राचीनतम संस्कृति, परंपराओं को जीवंत रखने और ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहित करने का बड़ा माध्यम हैं। इनका आयोजन रुकना नहीं चाहिए।

ये भी पढ़ें: Happy_Diwali: बांदा स्टेडियम में क्रिकेट ट्रेनीज ने रंगोली बनाकर और दीप जलाकर मनाई दीवाली

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष बिसंडा रंजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू, विष्णु सिंह, राजेंद्र सिंह, ज्ञानदत्त पांडे, शिवदत्त पांडे आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा में बड़ा हादसा, पिता-बेटे समेत तीन की मौत-दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से कोहराम

बांदा में बड़ा हादसा, पिता-बेटे समेत तीन की मौत-दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से कोहराम

झांसी: निषाद पार्टी की नेता नीलू की मौत से बढ़ा सियासी तापमान, जिलाध्यक्ष पति पर गंभीर आरोप

Happy_Diwali: बांदा स्टेडियम में क्रिकेट ट्रेनीज ने रंगोली बनाकर और दीप जलाकर मनाई दीवाली

Hamirpur: बांदा के मामा-भांजे की कानपुर-सागर हाइवे पर हादसे में मौत-एक कानपुर रेफर

बांदा SP पलाश बंसल की बड़ी कार्रवाई, SO और सिपाही को किया सस्पेंड-रिश्वत लेते Video Viral का मामला..

बांदा में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या, दीवारी नृत्य की हलचल के बीच मारी गोली