Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

Happy_Diwali: बांदा स्टेडियम में क्रिकेट ट्रेनीज ने रंगोली बनाकर और दीप जलाकर मनाई दीवाली

Happy_Diwlai: Cricket trainees celebrated Diwali by decorating rangoli and lighting diyas at Banda Stadium

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में दीवाली का पावन पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट ट्रेनीज ने भी पूरे हर्षोल्लास के साथ दीवाली मनाई। रंगोली बनाई और दीए जलाए। क्रिकेट प्रशिक्षक शिव प्रताप सिंह के निर्देशन में बालिका ट्रेनीज ने रंगोली बनाई।

पूरे हर्षोल्लास के साथ बालिका ट्रेनीज ने बनाई रंगोली

Happy_Diwlai: Cricket trainees celebrated Diwali by decorating rangoli and lighting diyas at Banda Stadium

दीए और मोमबत्तियां जलाकर स्टेडियम को किया रोशन

फिर सभी ने दीए जलाकर स्टेडियम को रोशन किया। मोमबत्तियों और दीए की रोशनी में स्टेडियम जगमग हुआ। कोच श्री सिंह ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर दीवाली की बधाई दी।

Happy_Diwlai: Cricket trainees celebrated Diwali by decorating rangoli and lighting diyas at Banda Stadium

साथ ही खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कठिन परिश्रम का संकल्प भी दिलाया। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव वासिफ जमा खान ने भी खिलाड़ियों को दीवाली की बधाई दी। खिलाड़ियों ने भी अपने वरिष्ठों से आशीर्वाद लिया।

वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी तालियां बजाकर बढ़ाया उत्साह

वरिष्ठ खिलाड़ियों में अन्नू अवस्थी, धनंज्य करवरिया, मनोज मिश्रा, मानस त्रिपाठी के साथ ट्रेनीज आयुष सविता, युवराज सिंह राजपूत, मो सैफ, खुशबू, अथर्व, संजना, दिव्यांशी, मयंक, अंश, उत्कर्ष आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Happy_Dipawali: बांदा स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मनाई दीपावली 

स्वास्थ्य मंत्री कृप्या ध्यान दें! बांदा मांगे दिल का डाॅक्टर, लाखों की आबादी-मेडिकल कालेज भी, मगर कार्डियोलाॅजिस्ट नहीं

बांदा में राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को बांटे पदक

Happy_Dipawali: बांदा स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मनाई दीपावली

नहीं रहे मशहूर अभिनेता असरानी, 84 साल की उम्र में निधन

CM Yogi ने तय की विंध्य-बुंदेलखंड के लिए डेडलाइन-हर घर नल से जल इस दिन से..

बांदा में मंत्री संजय निषाद ने मायावती की तारीफ में पढ़ें कसीदे..बसपा की रैली को बताया रैला