

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में दीवाली का पावन पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट ट्रेनीज ने भी पूरे हर्षोल्लास के साथ दीवाली मनाई। रंगोली बनाई और दीए जलाए। क्रिकेट प्रशिक्षक शिव प्रताप सिंह के निर्देशन में बालिका ट्रेनीज ने रंगोली बनाई।
पूरे हर्षोल्लास के साथ बालिका ट्रेनीज ने बनाई रंगोली

दीए और मोमबत्तियां जलाकर स्टेडियम को किया रोशन
फिर सभी ने दीए जलाकर स्टेडियम को रोशन किया। मोमबत्तियों और दीए की रोशनी में स्टेडियम जगमग हुआ। कोच श्री सिंह ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर दीवाली की बधाई दी।

साथ ही खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कठिन परिश्रम का संकल्प भी दिलाया। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव वासिफ जमा खान ने भी खिलाड़ियों को दीवाली की बधाई दी। खिलाड़ियों ने भी अपने वरिष्ठों से आशीर्वाद लिया।
वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी तालियां बजाकर बढ़ाया उत्साह
वरिष्ठ खिलाड़ियों में अन्नू अवस्थी, धनंज्य करवरिया, मनोज मिश्रा, मानस त्रिपाठी के साथ ट्रेनीज आयुष सविता, युवराज सिंह राजपूत, मो सैफ, खुशबू, अथर्व, संजना, दिव्यांशी, मयंक, अंश, उत्कर्ष आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Happy_Dipawali: बांदा स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मनाई दीपावली
बांदा में राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को बांटे पदक
Happy_Dipawali: बांदा स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मनाई दीपावली
CM Yogi ने तय की विंध्य-बुंदेलखंड के लिए डेडलाइन-हर घर नल से जल इस दिन से..
बांदा में मंत्री संजय निषाद ने मायावती की तारीफ में पढ़ें कसीदे..बसपा की रैली को बताया रैला
