

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में महाराणा प्रताप चौराहे के आगे आवास विकास में एजेंसी के सामने बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक धू-धूकर जलने लगी। बाइक देहात कोतवाली क्षेत्र के बरगाहनी गांव के संजय यादव की थी। तेज लपटों के साथ बाइक को जलता देख वहां भीड़ जुट गई। लोगों में खलबली मच गई। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
एजेंसी के सामने हुई घटना-6 महीने पहले खरीदी थी बाइक
पुलिस ने किसी तरह मौके पर पहुंचकर अग्निशामक यंत्र से आग बुझाई। हालांकि, बाइक जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई। जानकारी के अनुसार, लगभग 6 माह पहले संजय यादव ने यह बाइक एजेंसी से खरीदी थी।

तकनीकि खराबी के कारण बाइक क्लेम में आ गई। बाइक मालिक संजय का कहना है कि उनका छोटा भाई गोरे लाल क्लेम के लिए एजेंसी के चक्कर काट रहा था।
चालक ने कहा, बाइक में आ रहा था करंट-टंकी हीट कारण
मगर एजेंसी संचालक टाल-मटोल कर रहा था। कहा कि आज भी वह क्लेम के लिए पहुंचा था। बाइक मालिक का कहना है कि बाइक की टंकी हीट होने के कारण आग लगी है। कहा कि एक सप्ताह से बाइक में बैट्री से करंट भी आ रहा था। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Banda: अंडर-17 में बांदा स्टेडियम के ट्रेनीज आयुष सविता का चयन-गोरखपुर में मैच
Banda: अंडर-17 में बांदा स्टेडियम के ट्रेनीज आयुष सविता का चयन-गोरखपुर में मैच
बांदा में दर्दनाक घटनाएं: दो मासूमों की मौत से परिवारों में कोहराम
खौफनाक: लखनऊ में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप-पुलिस ने एनकाउंटर में दो को पकड़ा
UP: मस्जिद में ट्रिपल मर्डर-मुफ्ती की बीवी और दो बेटियों की हत्या-दो गिरफ्तार
यूपी: कारोबारी अभिषेक हत्याकांड में आरोपी पूजा पांडे गिरफ्तार-बुर्के में हुई थी फरार
