

समरनीति न्यूज, बांदा: प्रदेश स्तरीय अंडर-17 स्कूलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम के ट्रेनीज खिलाड़ी आयुष सविता का चयन हुआ है। इस खिलाड़ी का चयन चित्रकूटधाम मंडल बांदा की टीम के लिए हुआ है। आयुष अंडर-17 स्कूलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं।
दो खिलाड़ियों का सीनियर्स में हो चुका चयन
वह पिछले 2 वर्षों से बांदा स्टेडियम के क्रिकेट प्रशिक्षक शिवप्रताप सिंह की देख रेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनके चयन से खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
ये भी पढ़ें: बांदा क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देने की तैयारी-दिग्गजों ने की चर्चा-परिचर्चा
प्रशिक्षक शिव प्रताप सिंह ने बताया है कि राज्यस्तरीय अंडर 17 स्कूलीय क्रिकेट प्रतियोगिता 13 अक्टूबर से गोरखपुर में होगी। चित्रकूट मंडल की टीम आज शाम बांदा से रवाना हो रही है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव वासिफ जमा खा ने कोच श्री सिंह और खिलाड़ी आयुष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बताते चलें कि स्टेडियम के दो ट्रेनी खिलाड़ियों का सीनियर्स टीम में चयन हुआ है।
ये भी पढ़ें: Good News: बांदा स्टेडियम के दो क्रिकेट खिलाड़ियों का प्रदेशस्तरीय टीम में चयन
बांदा क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देने की तैयारी-दिग्गजों ने की चर्चा-परिचर्चा
Good News: बांदा स्टेडियम के दो क्रिकेट खिलाड़ियों का प्रदेशस्तरीय टीम में चयन
बांदा: प्रशासन-न्यायपालिका में क्रिकेट का जोरदार मुकाबला, यह टीम जीती..
बांदा के सिमौनीधाम में वॉलीबाल प्रतियोगिता में किसान स्पोर्ट्स क्लब बड़ोखर ने बाजी मारी
बांदा में क्रिकेट मुकाबला : BJP नेता-पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने विजेता टीम को दी ट्राॅफी
मक्खी निगलने के बाद करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की हार्ट अटैक से मौत
