समरनीति न्यूज, कानपुर: कल्याणपुर के आवास विकास में डॉक्टर के बंद पड़े मकान से लाखों की चोरी हो गई। चोर घर के सामने का गेट तोड़कर भीतर घुसे। इसके बाद सीसीटीवी के वायर काटे। फिर पूरे आराम से चोरी को अंजाम दिया। अल्मारियां तोड़ीं, सामान ढूंढा और लाखों का सामान ले उड़े। यहां तक कि घर के वाॅशरूम में लगीं पानी की टोंटियां तक खोलकर ले गए। मकान काफी समय से बंद बताया जा रहा है।
चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, CCTV तार काटे
बताते हैं कि चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ सर्वजीत सिंह पीपीएम हॉस्पिटल में कार्यरत है। वह लगभग 6 महीने पहले इस मकान को छोड़कर नवाबगंज स्थित एक अपार्टमेंट में परिजनों के साथ रहने लगे हैं। तभी से यह मकान बंद है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ में IPS अधिकारी के घर में लाखों की चोरी, नोएडा में है तैनाती
चोरों ने घटना से पहले सीसीटीवी के सभी वायरों को काट दिया। इसके बाद बड़े आराम से पूरे घर में चोरी की। अलमारियों में रखे बेटे के दो लैपटॉप, मोबाइल, चैन, अंगूठी, कीमती घड़ियां और कुछ नकदी भी चोर लेकर फरार हो गए हैं। बताते हैं कि शातिर चोर घर के वॉशरूम में लगीं पीतल की टोटियों को भी निकाल ले गए हैं।
ये भी पढ़ें: UP: गैंग चला रहा था बैंक मैनेजर, क्लास-1 अधिकारी समेत गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार
बड़ी खबर: कानपुर में भीषण धमाका-8 घायल-4 लखनऊ रेफर-इमारतें हिलीं
Kanpur: डॉ. संजीवनी शर्मा को ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी समिट में अवार्ड
UP: गैंग चला रहा था बैंक मैनेजर, क्लास-1 अधिकारी समेत गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार
यूपी में देर रात 8 IAS के तबादले, अर्पित उपाध्याय कानपुर के नगर आयुक्त बने
कानपुर में हत्या-बांदा में फेंकी लाश, इंस्टाग्राम…अफेयर और मर्डर की चौंकाने वाली खबर