समरनीति न्यूज, बांदा: शहर के बड़े हिस्से की हजारों की आबादी को बिजली समस्या से अब राहत मिलेगी। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने आज बहु-प्रतिक्षित नगर के संकट मोचन विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में यूपी के उर्जा मंत्री एके शर्मा की वर्चुअली सहभागिता हुई।
विधायक ने कहा, बिजली-पानी जनता का मूल अधिकार
सदर विधायक श्री द्विवेदी ने लोगों को संबोधित कर कहा कि बिजली-पानी पर जनता के मूल अधिकार वाली सुविधाएं हैं। इसलिए उनका पूरा प्रयास रहता है कि लोगों को बिजली और पानी के लिए परेशान न होना पड़े।
बड़ी आबादी को लोकल फाल्ट, ट्रिपिंग से मिलेगा छुटकारा
कहा कि लोकल फाल्ट, ओवरलोड, लो-वोल्टेज, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए इस सब स्टेशन का निर्माण हुआ है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, मनोज जैन, राज कुमार राज, अशोक गुप्ता, पुष्कर द्विवेदी, रजत सेठ आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा में 5 साल की मासूम से नाबालिक लड़के ने किया दुष्कर्म-पुलिस ने पकड़ा
ये भी पढ़ें: बांदा छोटी बाजार में विवाहिता खुशबू की संदिग्ध हालात में मौत, पति-सास हिरासत में..बाकी की तलाश
यूपी में 7 अक्तूबर को छुट्टी-शासनादेश हुआ जारी, पढ़ें पूरी खबर..
UP: दो पुलों के बीच हवा में बस लटकी…यात्रियों की जान अटकी-बड़ा हादसा टला
बांदा छोटी बाजार में विवाहिता खुशबू की संदिग्ध हालात में मौत, पति-सास हिरासत में..बाकी की तलाश
पढ़िए! क्यों सुर्खियों में है यूपी का रेल के डिब्बे जैसे यह “पब्लिक टायलेट”…