समरनीति न्यूज, बांदा: नवरात्रि के नौ दिन मां शेरावाली भगवती जगदंबे दुर्गा भवानी की पूजा को समर्पित रहे।
पूरा शहर भक्ति रस में डूबा रहा। मां के जयकारों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी।
भक्तों ने भजन-कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण में बढ़-चढ़कर सहभागिता दी। बुधवार को नवमी के अवसर पर सभी भक्तजनों ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी।
मां को विदाई की शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकली।
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने सभी पंडालों के अध्यक्षों को शील्ड देकर सम्मानित किया। नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत , अमित सेठ भोलू, राजकुमार राज, मनोज जैन, मयंक गुप्ता भी मौजूद रहे।
माता की विदाई के क्षण अत्यंत भावुक करने वाले रहे। भक्तगण श्रद्धा से भरे रहे। पूरे नौ दिनों तक चली नवरात्रि की पूजा, भक्ति और उल्लास के साथ पूरी हुई।
माता की प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला रात 12 बजे के बाद तक चलता रहा।
इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने काफी अच्छी व्यवस्थाएं कीं। सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाए किए गए। भारी पुलिस बल तैनात रहा।
उच्चाधिकारियों में जिलाधिकारी जे.रीभा, एसपी पलाश बंसल, एएसपी शिवराज, सीओ सिटी मेविस टांक, सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला समेत अन्य अधिकारी विसर्जन स्थल केन नदी घाट पर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: देवी दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार युवकों में एक की हादसे में मौत, दूसरा कानपुर में भर्ती
ये भी पढ़ें: बांदा में डांडिया की धूम, पूर्व जिपं अध्यक्षा ने बढ़ाया कलाकारों का उत्साह
बांदा में डांडिया की धूम, पूर्व जिपं अध्यक्षा ने बढ़ाया कलाकारों का उत्साह