Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

फतेहपुर में आकाशीय बिजली से बाप-बेटे समेत 7 लोगों की मौत 

lightning-fell-on-tree-woman-died-two-people-dies-in-accidents-in-banda

समरनीति न्यूज, फतेहपुर: फतेहपुर में बीते 24 घंटे से बारिश आफत बनकर बरस रही है। इसी बीच आकाशीय बिजली से बाप-बेटे समेत 7 लोगों की मौत हो गई। ये घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई है। जानकारी के अनुसार, ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव में रवि पाल (36) अपने 14 वर्षीय पुत्र ऋषभ पाल के साथ खेतों पर गए थे।

अलग-अलग जगहों पर हुईं घटनाएं

वहां अचानक बारिश शुरू होने पर बचने के लिए महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। बताते हैं कि तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य घटना असोथर थाना क्षेत्र के जरौली गांव में हुई। वहां नीरज गुप्ता और कल्लू गुप्ता और विपिन रैदास (30) की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। ये लोग खेतों से भैंस चराकर लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें: यूपी में खूंखार भेड़ियों ने पति-पत्नी को मार डाला-ग्रामीणों ने तोड़ी SDO की गाड़ी

इसी तरह गाजीपुर थाना क्षेत्र के मेडड़ीवा गांव के रिटायर रेलकर्मी देशराज (75) मंगलवार को रिश्तेदार विस्सू के घर मुंडन संस्कार में गए थे। वहां से शाम को लौट रहे थे। बारिश से बचने के लिए बरगत के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। थरियांव थाना क्षेत्र के चक कोर्रा सादात गांव में अकरम की पत्नी शमा (40) की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: बांदा से कानपुर रोडवेज AC बस सेवा शुरू, अयोध्या भी जाएंगी रोज दो बसें 

Lucknow: सहकारिता घोटाला-बुंदेलखंड में भी खीरी की तरह भर्ती घोटाले की तैयारी! अंदरखाने पक रही खिचड़ी

यूपी में खूंखार भेड़ियों ने पति-पत्नी को मार डाला-ग्रामीणों ने तोड़ी SDO की गाड़ी

बांदा से कानपुर रोडवेज AC बस सेवा शुरू, अयोध्या भी जाएंगी रोज दो बसें

IND A vs AUS A: कानपुर में बारिश के कारण रद्द हुआ पहला वनडे

Shocking: काबुल से दिल्ली विमान के लैंडिंग गियर में छिपकर आया अफगानी बच्चा