Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

Kanpur: चलते डंपर में लगी आग-ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान 

Kanpur: moving dumper caught fire-driver saved his life by jumping out

समरनीति न्यूज, कानपुर: एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में ट्रक धू-धूकर जलने लगा। फिर आग का गोला बन गया। हाइवे पर आग की इस घटना से वाहनों के पहिए जहां के तहां रुक गए। इसी बीच ट्रक ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। घटना कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में पतारा कस्बे के पास की है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। कानपुर-सागर हाइवे पर लगभग दो घंटे यातायात पूरी तरह से बंद रहा। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

ये भी पढ़ें: 21 साल की गुड़िया की मौत से उठे सवाल, हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला

21 साल की गुड़िया की मौत से उठे सवाल, हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला

Encounter: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर

CM Yogi पर बनी फिल्म ‘अजेय’ का ट्रेलर 24 घंटे में 40 लाख लोगों ने देखा..

नहीं रहीं ‘कांटा लगा’ फेम गर्ल अभिनेत्री शेफाली जरीवाला

फेमस महिला इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन की कार में मिली डेड बाॅडी-छानबीन में जुटी पुलिस..