Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ: ‘मिशन शक्ति-5.0’ का शुभारंभ-CM Yogi ने SOP की पुस्तिकाओं का किया विमोचन

Lucknow: 'Mission Shakti-5.0' launched-CM Yogi releases SOP booklets

समरनीति न्यूज, बांदा: राजधानी लखनऊ में आज शनिवार को लोक भवन सभागार में ‘मिशन शक्ति-5.0’ का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर SOP पुस्तिकाओं का विमोचन किया। इसके साथ ही प्रदेश में 1,647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में टॉप लेवल बदलाव, मुख्य सचिव के सभी विभाग हटे-14 IAS के विभाग बदले

ये भी पढ़ें: UP: अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट समेत LDA के 5 तत्कालीन कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ  

TET अनिवार्य: सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार-CMYogi ने रिवीजन दाखिल करने के दिए निर्देश

UP: अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट समेत LDA के 5 तत्कालीन कर्मचारियों पर मुकदमा