समरनीति न्यूज, बांदा/हमीरपुर: बांदा के आयुक्त अजीत कुमार ने आज हमीरपुर जिले में जलकल्याणकारी संस्थानों के औचक निरीक्षण किए। इससे विभागों में हड़कंप मच गया। आयुक्त ने अधीनस्थों से साफ कहा कि सरकार की प्राथमिकता वाली जनहित की योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिली तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।
लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
हमीरपुर की राठ तहसील में पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र, बी-पैक्स कुल्हैंडा (पहाड़ीगढ़ी) का औचक निरीक्षण किया। साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय, अस्थायी गौशाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किए। किसानों से बात कर खाद वितरण के संबंध में जानकारी ली। केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन समय से केंद्र खोलें और पारदर्शिता से खाद वितरण करें।
ये भी पढ़ें: यूपी में 11 IPS के तबादले: प्रयागराज के नए पुलिस आयुक्त बने जोगेंदर कुमार
उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदपुर के निरीक्षण में कुल 223 छात्र-छात्राएं और अध्यापक उपस्थित मिले। गौशाला के निरीक्षण में कोई गौवंश संरक्षित नहीं मिला। इसपर पशुचिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर के बाहर जलभराव पर एसडीएम को सफाई कराने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: UP: समाज कल्याण अधिकारी ने फांसी लगाई, वजह तलाशने में जुटी पुलिस
बांदा में DM जे.रीभा ने डाॅक्टर के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश, पढ़ें पूरा मामला
Banda: घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़-शादी न होने की धमकी भी-FIR..
UP: समाज कल्याण अधिकारी ने फांसी लगाई, वजह तलाशने में जुटी पुलिस
हमीरपुर-कानपुर: गर्भवती गैंगरेप पीड़िता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, दोनों दरिंदे अब भी फरार
बांदा में टेलर ने महिला से किया दुष्कर्म! अश्लील फोटो से ब्लैकमेलिंग भी..मुकदमा