Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा SP की अपील: चोरी और ड्रोन से जुड़ीं अफवाहों से बचें लोग-शरारती तत्वों पर होगी कार्रवाई

Banda SP Palash Bansal's appeal: People should avoid rumors related to theft and drones

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने लोगों से अपील की है कि ड्रोन और चोरी संबंधित अफवाहों से सावधान रहें। ऐसी अफवाहों पर कतई भरोसा न करें। जैसे ‘ट्रक भरकर आए चोर’ और ‘ड्रोन उड़ा रहे चोर’ ये सारी बातें पूरी तरह से अफवाहें हैं। बांदा पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में जनता को इस संबंध में जागरूक कर रही है। दरअसल, असामाजिक तत्व ड्रोन और चोरी की अफवाहें फैला रहे हैं।

ड्रोन देख डरे नहीं ग्रामीण और अफवाहों पर न दें कतई ध्यान

Banda SP Palash Bansal's appeal: People should avoid rumors related to theft and drones

थाना पुलिस द्वारा ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि ड्रोन को देखकर किसी तरह का डर महसूस न करें। कुछ जगहों पर पुलिस भी निगरानी कर रही है।

ये भी पढ़ें: ‘समरनीति न्यूज’ के कार्यालय पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दी बधाई

एसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने गिरवां में विंध्यवासिनी मंदिर के आसपास लोगों को ड्रोन को लेकर जागरूक किया। ग्रामीणों को बताया कि ड्रोन देखकर घबराएं नहीं।

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

Banda SP Palash Bansal's appeal: People should avoid rumors related to theft and drones

कुछ असामाजिक तत्वों ड्रोन उड़ने व चोरी से संबंधित अफवाहें फैलाकर भय का माहौल पैदा कर रहे हैं। ऐसे लोगों की जानकारी पुलिस को दें। पुलिस भी ऐसे लोगों की पहचान करने में जुटी है। ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें: बांदा: कानपुर से डायल 112 गाड़ी ले जा रहे थे केरल के लोगों को चोर समझ पीटा-पुलिस ने बचाया  

ये भी पढ़ें: बांदा में टेलर ने महिला से किया दुष्कर्म! अश्लील फोटो से ब्लैकमेलिंग भी..मुकदमा

41 साल की एक्ट्रेस सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ी गई, यह है पूरा मामला..

बांदा में टेलर ने महिला से किया दुष्कर्म! अश्लील फोटो से ब्लैकमेलिंग भी..मुकदमा

बांदा: कानपुर से डायल 112 गाड़ी ले जा रहे थे केरल के लोगों को चोर समझ पीटा-पुलिस ने बचाया