समरनीति न्यूज, उन्नाव: सपा राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद श्रीमति अन्नू टंडन ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस भव्य समारोह में सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद श्रीमति टंडन ने दीप प्रज्वलन कर किया। मां सरस्वती व भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण भी हुआ।
‘शिक्षक समाज और राष्ट्र की नींव’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद श्रीमति टंडन ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र की नींव होते हैं। अपने जीवनकाल में शिक्षक विद्यार्थियों को जो ज्ञान और संस्कार देते हैं, वही आने वाली पीढ़ियों की सबसे बड़ी पूंजी होती है।
उन्होंने कहा कि वह बीते 25 वर्षों से लगातार शिक्षकों का सम्मान करती आ रही हैं। यह उनके जीवन का सबसे गर्वित कार्य है। पूर्व सांसद ने शिक्षकों को शाल, स्मृति चिन्ह के साथ भारतीय संविधान की पुस्तिका भी भेंट की।
शिक्षकों ने पूर्व सांसद को सराहा
उन्होंने कहा कि संविधान ने हम सबको शिक्षा में समानता का अधिकार दिया है। शिक्षकों ने अपने पूरे शिक्षण कार्य में इसे जीवंत रखा है। इसलिए उन्होंने संविधान की रक्षा के लिए यह संविधान की पुस्तिका भी भेंट की है। कार्यक्रम में सपा वक्ता सुनील साजन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: उन्नावः पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने सत्याग्रह कर सरकार को घेरा, हजारों अन्नदाता जुटे
उन्नावः पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने सत्याग्रह कर सरकार को घेरा, हजारों अन्नदाता जुटे