Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 13 PCS अफसरों के तबादले, लखनऊ-महोबा-मेरठ और झांसी में बदलाव 

UP : Two IAS and 4 PCS officers transferred

आशा सिंह, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। IPS अधिकारियों के बाद आज सरकार ने 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सहकारी चीनी मिल संघ के प्रधान प्रबंधक राजकुमार मित्तल को एडीएम (नगर ट्रांसगोमती) लखनऊ बना दिया गया है।

वहीं राम प्रकाश एडीएम (वित्त) महोबा को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पद पर भेजा गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

यहां पढ़ें पूरी तबादला सूची

13 PCS officers transferred in UP

 

ये भी पढ़ें: UP: 3 जिलों के SP समेत 8 IPS के तबादले- हटाए गए कानपुर देहात और शामली SP

UP: 3 जिलों के SP समेत 8 IPS के तबादले- हटाए गए कानपुर देहात और शामली SP