Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

मेरठ: 7वीं की छात्रा से बोला शिक्षक, ओयो होटल चलेगी.., मिला कभी न भूलने वाला सबक

Meerut: Teacher asked 7th class girlstudent-will you go to Oyo Hotel?

समरनीति न्यूज, लखनऊ: पश्चिमी यूपी के मेरठ में एक शिक्षक ने कक्षा-7 की छात्रा से ओयो होटल चलने को पूछा। छात्रा के मना करने पर धमकियां देने लगा। छात्रा ने काफी समझदारी से काम लिया। उसने घर जाकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। फिर छात्रा ने परिवार के लोगों के साथ थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा लिखाया। पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

छात्रा ने दिखाई समझदारी, घर पर बताई पूरी बात-शिक्षक गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी शिक्षक दबथला निवासी अनुराग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है। देर रात दबिश देकर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार भी कर लिया। वहीं कालेज प्रबंधन ने भी आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह का कहना है कि परीक्षितगढ़ कस्बे में एक इंटर कॉलेज की कक्षा-7 की छात्रा ने रिपोर्ट लिखाई है।

यह है पूरा मामला-कालेज प्रबंधन ने भी लिया एक्शन-निलंबित

परीक्षितगढ़ थाने में छात्रा की तहरीर पर सहायक अध्यापक अनुराग के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। छात्रा का कहना है कि 23 अगस्त को क्लास में पढ़ाई के दौरान शिक्षक अनुराग ने उसे अपने पास बुलाया। फिर पूछा कि क्या ओयो होटल में चलेगी? छात्रा ने जवाब नहीं में दिया। इसपर शिक्षक ने उसे धमकी देना शुरू कर दिया। छात्रा ने पहले प्रधानाचार्य से शिकायत की। फिर घर पहुंचकर परिजनों को पूरी जानकारी दी। सीओ ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: UP: नाबालिग खिलाड़ी से रेप का आरोपी क्रिकेट कोच ऐसे हुआ गिरफ्तार..ट्रेनिंग के बहाने.. 

UP: नाबालिग खिलाड़ी से रेप का आरोपी क्रिकेट कोच ऐसे हुआ गिरफ्तार..ट्रेनिंग के बहाने..

लखनऊ : बैग छीना-कार में खींचा, फिर छात्रा से होटल में गैंगरेप, गैरसमुदाय के युवकों पर मुकदमा