समरनीति न्यूज, चित्रकूट: चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र की काली घाटी जंगल में शनिवार तड़के सुबह पुलिस और पशु तस्कर गिरोह का आमना-सामना हो गया। इसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलीं। पुलिस की कार्रवाई में दो बदमाशों को गोलियां लगी हैं। वहीं एक सिपाही को भी गोली लगी है।
काली घाटी जंगल में चलीं गोलियां-3 बदमाश एमपी के..
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हुंडई कार और दो तमंचे बरामद किए हैं। पांच बदमाशों में 3 मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले हैं। दो यूपी के रहने वाले हैं। दोनों बदमाशों की पहचान जाफर अली निवासी सतना और नूर आलम निवासी कौशांबी के रूप में हुई है। घायल सिपाही का नाम ज्ञानेश मिश्रा है।
ये भी पढ़ें: Mahoba: महोबा में स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में घुसी, बाल-बाल बचे यात्री
ये भी पढ़ें: Lucknow: किसान को थप्पड़ मारने वाले तहसीलदार और लेखपाल पर मुकदमा-हंगामे के बाद कार्रवाई
बांदा पुलिस में ताबड़तोड़ तबादले-44 दरोगा इधर से उधर-कई चौकी इंचार्ज बदले
Mahoba: महोबा में स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में घुसी, बाल-बाल बचे यात्री
Lucknow: किसान को थप्पड़ मारने वाले तहसीलदार और लेखपाल पर मुकदमा-हंगामे के बाद कार्रवाई
सीतापुर में बाघ ने किसान पर हमला कर मार डाला-लोगों में फैली दहशत-वन विभाग टीम..