समरनीति न्यूज, महोबा: झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर भरवारा गांव के पास तेज रफ्तार स्लीपर बस खाई में घुस गई। यह हादसा बाइक सवारों को बचाने में हुआ। बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि बस में उस समय सिर्फ पांच यात्री ही सवार थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। चालक ने बताया कि यह बस दिल्ली से महोबा आ रही थी। बस चालक का कहना है कि बाइक सवारों को बचाने में बस अनियंत्रित हो गई। बस में सवार पांचों यात्री सुरक्षित हैं। बाद में क्रेन से बस को किनारे कराया गया।
ये भी पढ़ें: बांदा में सांप ने दो महिलाओं को काटा, एक की मौत-दूसरी की हालत गंभीर
बांदा में सांप ने दो महिलाओं को काटा, एक की मौत-दूसरी की हालत गंभीर