Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पुलिस में ताबड़तोड़ तबादले-44 दरोगा इधर से उधर-कई चौकी इंचार्ज बदले

UP Police in News

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के पुलिस कप्तान पलाश बंसल ने जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए बड़े पैमाने पर दरोगाओं के तबादले किए हैं। शहर की कई पुलिस चौकियों के प्रभारियों को भी बदला गया है।

जेल चौकी इंचार्ज भी बदले

इनमें बांदा की जेल पुलिस चौकी भी शामिल है। वहीं कई दरोगाओं को पुलिस लाइन से थानों में भेजा गया है। बड़े पैमाने पर तबादलों से महकमे में हड़कंप मच गया है। चर्चा है कि अभी कुछ और तबादले भी हो सकते हैं। अबकी बार थाना प्रभारियों का नंबर आ सकता है।

यहां पढ़ें पूरी ट्रांसफर लिस्ट

Rapid transfers in Banda Police, 44 sub inspectors transferred

बांदा की महिला की हरियाणा में संदिग्ध हालात में मौत-हत्या का आरोप

Good News: बांदा की बेटी शालिनी द्विवेदी ने CS एग्जाम में फर्स्ट अटेम्प्ट में पाई सफलता

बांदा: हाइवे पर काली थार में पकड़े गए 3 युवक-अवैध पिस्टलें-मैग्जीन बरामद

Breaking: बांदा में एनकाउंटर-असली पुलिस की ‘नकली’ से मुठभेड़-ईरानी गैंग के दो बदमाशों गिरफ्तार