Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को बड़ी राहत, बहाल हो सकती है विधायकी

A raid of arms was found in the house of Mafia Mukhtar Ansari's son in Delhi by police

समरनीति न्यूज, लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को आज इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। हेट स्पीच मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट मऊ के फैसले पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। अब अब्बास की विधायकी भी बहाल हो सकती है। संभव है कि मऊ में उप चुनाव नहीं होगा।

हेट स्पीच मामले में हुई थी दो साल की सजा

बताते चलें कि हेट स्पीच मामले में मऊ की एमपी/एमएलए कोर्ट ने अब्बास को दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी विधायकी
चली गई थी। मऊ कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ दाखिल क्रिमिनल रिवीजन को आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: UP: मुजफ्फरनगर में बड़ा एनकाउंटर, मुख्तार-जीवा गैंग का खतरनाक शूटर शाहरुख पठान ढेर

इसके साथ ही अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल होगी। बता दें कि बीती 3 मार्च 2022 को मऊ में अब्बास के खिलाफ हेट स्पीच का मामला दर्ज हुआ था। अब्बास अंसारी पर सपा सरकार बनने पर राज्य अधिकारियों को परिणाम भुगतने की धमकी देने और दो समुदायों में वैमनस्यता फैलाने के आरोप थे।

ये भी पढ़ें: अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म: सीट रिक्त घोषित-छुट्टी के दिन खुला सचिवालय 

अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म: सीट रिक्त घोषित-छुट्टी के दिन खुला सचिवालय 

मेरठ: टोल प्लाजा पर सैनिक की पिटाई पर तगड़ा एक्शन, लाइसेंस रद्द-20 लाख जुर्माना-6 गिरफ्तार

यूपी में स्कूल में हत्या, 9वीं के छात्र ने 10वी के छात्र को चाकू मारा

सपा से निकाली गईं विधायक पूजा पाल, सीएम योगी की तारीफ पर हुई कार्रवाई

जन्माष्टमी पर सीएम योगी भक्ति भाव में डूबे-रवि किशन को ‘झूमता’ देख खिलखिलाकर हंसे

UP: मुजफ्फरनगर में बड़ा एनकाउंटर, मुख्तार-जीवा गैंग का खतरनाक शूटर शाहरुख पठान ढेर