Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सदर विधायक के नेतृत्व में अद्भुत विशाल तिरंगा यात्रा-हजारों कार्यकर्ता जुटे

Amazing huge tricolor yatra in Banda thousands of workers gathered under leadership of Sadar MLA

समरनीति न्यूज, बांदा: सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में बांदा में आज अद्भुत विशाल तिरंगा यात्रा निकली। विधानसभा स्तर पर निकाली गई इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व सदर विधायक ने बुलेट चलाकर किया। यात्रा ने लगभग 60 किमी का सफर तय किया। सदर विधायक श्री द्विवेदी का महिला कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर फूल-मालाएं पहनाकर सम्मान भी किया।

बिसंडा से शुरू हुई तिरंगा यात्रा 60 किमी चली

Amazing huge tricolor yatra in Banda thousands of workers gathered under leadership of Sadar MLA

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा हमारी अस्मिता व बलिदानों की पहचान है। यह मां भारती की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले क्रांतिकारीयों को सच्ची श्रद्धांजलि है। तिरंगा यात्रा में चारों मंडलों के हजारों कार्यकर्त्ता शामिल हुए। भारत माता की जय व वंदेमातरम की गूंज लोगों को रोमांचित करते रहे।

Amazing huge tricolor yatra in Banda thousands of workers gathered under leadership of Sadar MLA

कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश देखते बन रहा था। यात्रा बिसंडा कस्बे से शुरू हुई। फिर छिबांव, खुरहंड, गिरवां, बड़ोखर, तिंदवारा होते हुए मुख्यालय पहुंची। जिला प्रभारी रामकिशोर साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: यूपी में विधायकों-मंत्रियों का वेतन बढ़ा, सीधे 67 हजार का फायदा और मंत्री को..

Banda: जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में कार्यक्रमों की रही धूम