

समरनीति न्यूज, बांदा: लखनऊ मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को बांदा समेत बुंदेलखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कुल 39 जिलों के लिए यह अलर्ट हुआ है। इसके बावजूद बांदा में बच्चों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा नहीं हुई। जबकि लखनऊ समेत कई जिलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। यह कदम बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन उठाया गया है।
लखनऊ समेत कई शहरों में बंद किए गए स्कूल
बांदा में जिला प्रशासन या शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे कोई आदेश होने की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल बांदा में बच्चों को आज सुबह हल्की बारिश के बीच स्कूल जाते देखा गया। बताते चलें कि बांदा के
ये भी पढ़ें:यूपी: बांदा-बुंदेलखंड समेत इन 39 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट…पूरब से लेकर पश्चिम तक होगी घनघोर बरसात
कुछ ग्रामीण इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। शहर में भी शंकरनगर, लौधियापुरवा में जलभराव से जनजीवन प्रभावित है। इसके बावजूद विभाग बच्चों को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा।
ये भी पढ़ें: बांदा का ‘शिव कृष्ण अस्पताल’: सत्ता-शराब-अफसरशाही और दौलत का गठजोड़
बांदा का ‘शिव कृष्ण अस्पताल’: सत्ता-शराब-अफसरशाही और दौलत का गठजोड़
यूपी: इन 39 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट…पूरब से लेकर पश्चिम तक होगी घनघोर बरसात
