Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

दर्दनाक: बांदा में पुल से नीचे गिरा बाइक सवार युवक-मौके पर ही मौत

Breaking: Accident on Banda bypass, bike collides with breaker young man dies
भारत (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज बाईपास पर एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद बाइक चला रहा युवक नदी के पुल से नीचे जा गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान

फतेहपुर का रहने वाला था मृतक

Breaking: Accident on Banda bypass, bike collides with breaker young man dies

फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव के रहने वाले 24 वर्षीय भारत पुत्र रामलखन के रूप में हुई। यह हादसा भूरागढ़ बाईपास पर हुआ। सीओ पीयूष पांडे ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें: बांदा पुलिस ने JDU नेत्री समेत दो को रंगदारी वसूलने के आरोप में जेल भेजा 

ये भी पढ़ें: निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..!

निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..!

बांदा पुलिस ने JDU नेत्री समेत दो को रंगदारी वसूलने के आरोप में जेल भेजा

डिंपल यादव पर बेशर्मी भरा बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर मुकदमा-प्रदर्शन