Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पुलिस ने JDU नेत्री समेत दो को रंगदारी वसूलने के आरोप में जेल भेजा

Banda police sent two people including JDU leader Shalini Patel to jail

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा पुलिस ने रंगदारी वसूलने के आरोप में जदयू नेत्री शालिनी पटेल व ज्योति मौर्या को गिरफ्तार किया है। दोनों को जेल भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने यह जानकारी दी। बताया कि गिरवां पुलिस और महिला थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को पुलिस ने एससी-एसटी न्यायालय में पेश किया।

ASP शिवराज ने कही यह बात..

एससी/एसटी कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता विमल सिंह ने बताया कि दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव के ई-रिक्शा चालक अर्जुन ने दोनों महिलाओं पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखाई थी।

ये भी पढ़ें: निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..! 

निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..!

मौलाना साजिद की थप्पड़ों से पिटाई-डिंपल यादव पर दिया था बेशर्मी भरा बयान

मौसम अलर्ट: लखनऊ-बांदा-झांसी-बिजनौर समेत यूपी के 29 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

झांसी-मुरादाबाद: दारोगा ने महिला सिपाही से दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप-मुकदमा

डिंपल यादव पर बेशर्मी भरा बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर मुकदमा-प्रदर्शन

Banda: प्राइवेट स्कूल टीचर नाबालिग लड़की को ले भागा-पुलिस ने किया बरामद