Thursday, November 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बड़ा कार हादसा: कानून गो के बेटे की मौत, चार घायल-दो कानपुर रेफर

Tragic car accident in Banda: One youth died-four injured-two referred to Kanpur

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक तेज रफ्तार कार आनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। कार सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो को कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि हादसा एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ।

झांसी से आरओ परीक्षा देकर लौटे थे युवक

जानकारी के अनुसार, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर के रहने वाले मातादीन के बेटे सचिन (23) अपनी कार की सर्विस कराने बांदा आए थे। रविवार देर शाम उनके बड़े भाई विपिन (27), फुफेरे भाई पुष्पेंद्र (30) पड़ोसी सुशील (22) तथा अजय (25) झांसी से आरओ की परीक्षा देकर लौटे। ये लोग भी कार में सवार हो गए। पांचों लोग कार से घर लौट रहे थे।

छोटा भाई चला रहा था कार, बड़ा भी घायल

कार सचिन चला रहे थे। बताते हैं कि रास्ते में जारी गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। सभी लोग उसमें बुरी तरह से फंस गए। आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी।

दो घायल गंभीर हालत में कानपुर हुए रेफर

पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल पुष्पेंद्र और सुशील को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। मृतक के बहन निधि का कहना है कि उनके पिता मऊ तहसील में कानून गो हैं। सचिन दो भाइयों में छोटे थे। अचानक इस हादसे से मां कांती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: Banda: प्राइवेट स्कूल टीचर नाबालिग लड़की को ले भागा-पुलिस ने किया बरामद

ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने की बुंदेलखंड के विधायक-सांसदों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा 

Banda: सांप के काटने से छात्र की गई जान-परिवार में कोहराम

फिर विवादों में बांदा ADM राजेश वर्मा, शराब की बोतल उठाए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

डब्लू यादव..बिहार से भागा यूपी के हापुड़ में ढेर-मांझी की पार्टी के नेता की हत्या का था आरोप

मौसम: बिजनौर-सहारनपुर समेत यूपी के इन 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Banda: प्राइवेट स्कूल टीचर नाबालिग लड़की को ले भागा-पुलिस ने किया बरामद

UP: दामाद संग भागी सास का थाने में सरेंडर बोली-अब यही पति-इन्हीं के साथ बिताऊंगी जिंदगी