


समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में झमाझम बारिश दौर जारी है। जुलाई के पहले 15 दिनों में जमकर मानसूनी बारिश हुई है। तराई क्षेत्र से लेकर दक्षिणी यूपी में भारी बारिश से बाढ़ के हालात भी हुए। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। यह पश्चिमी यूपी के जिले हैं।
बिजनौर-अमरोहा, मुरादाबाद और मेरठ
इन जिलों में पश्चिमी यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली और आसपास के इलाके शामिल हैं। वहीं वेस्ट यूपी के ही अमरोहा, रामपुर, बागपत, मेरठ और बरेली तथा आसपास इलाकों में भी अच्छी बारिश के आसार हैं।
बांदा-चित्रकूट, लखीमपुर खीरी व सीतापुर
इसी तरह बुंदेलखंड में बांदा, चित्रकूट आसपास और फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर समेत प्रदेश के कुल 56 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
इन जिलों में हल्की-बूंदाबांदी होने के संकेत
प्रदेश के पूर्वी हिस्सों जैसे, गोरखपुर, महराजगंज और कुशीनगर आदि में हल्की बूंदाबांदी होगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (लखनऊ) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि सोमवार को प्रदेश के पश्चिम तराई इलाकों में अच्छी बारिश का अनुमान हैं।
ये भी पढ़ें: हैवानियत: लखनऊ में स्कूल वैन चालक आरिफ ने बच्ची से किया दुष्कर्म-फिर दी धमकी-गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: यूपी: एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में पिता और दो बेटों समेत 6 की मौत, आगरा और महोबा..
UP: महिला को सांप ने 7 साल में 7वीं बार काटा-अस्पताल में भर्ती