समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल पर बड़ा पलटवार किया। प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष खनिज तहबाजारी के टेंडर में करोड़ों की गड़बड़ी की जांच में दोषी पाए गए हैं। यह बात सभी जानते हैं। इसी खिसियाहट में वह झूठे और आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।
कहा- ‘साक्ष्य दें तो खुद जांच के लिए लिखूंगा’
सदर विधायक ने कहा कि अगर जिपं अध्यक्ष कोई भी ऐसा दस्तावेज देते हैं जिसमें मेरे द्वारा गड़बड़ी की बात थोड़ी भी दिखे तो खुद अपने लैटरपेड पर जांच के लिए लिखेंगे।
‘शिकायत करने वाले सदस्य पिछड़े-दलित समाज से’
विधायक श्री द्विवेदी ने यह भी कहा कि करोड़ों का गबन करने के बाद जिपं अध्यक्ष सुनील पटेल खुद को पिछड़ा बताकर फायदा उठाना चाहते हैं, जबकि जिन सदस्यों ने अध्यक्ष की शिकायत की है, वे पिछड़े और दलित समाज से ही हैं।
ये भी पढ़ें: UP Politics : कांग्रेस की ‘मोहब्बत-ए-आजम’ को झटका, अजय राय से नहीं मिले आजम, ठीकरा योगी सरकार पर
विधायक बोले कि जिपं अध्यक्ष को अब अपनी कुर्सी लड़खड़ाती दिख रही है, इसलिए घबराए हुए हैं और तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं।
जिलाधिकारी की जांच में दोषी पाए गए हैं जिपं अध्यक्ष
सदर विधायक ने कहा कि हम लोग काम करने वाले नेता हैं। दिन-दिनभर क्षेत्र में रहकर लोगों के बीच जा रहे हैं। समस्याओं का निस्तारण करा रहे हैं। बताते चलें कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने एक दिन पहले प्रेसवार्ता कर सदर विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। दोनों भाजपा नेताओं के बीच आपसी विवाद चर्चा का विषय बना है।
ये भी पढ़ें: UP: पंचायत चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण 18 जुलाई से..पढ़ें कब नए मतदाता जुड़वा सकेंगे नाम..
UP: पंचायत चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण 18 जुलाई से..पढ़ें कब नए मतदाता जुड़वा सकेंगे नाम..
UP Politics : कांग्रेस की ‘मोहब्बत-ए-आजम’ को झटका, अजय राय से नहीं मिले आजम, ठीकरा योगी सरकार पर
Lucknow: विधानसभा से असंबद्ध हुए ये तीन विधायक, अखिलेश यादव ने निकाला था पार्टी से बाहर
UP: छांगुर बाबा की कोठी पर चला बुल्डोजर-धर्मांतरण व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का मास्टर माइंट
बिजनौर पहुंचे सीएम योगी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सैनी की दिवंगत मां को दी श्रद्धांजलि
क्रिकेटर यश दयाल पर यौन शोषण का केस-युवती के बेहद गंभीर आरोप, बोली-‘कई और लड़कियों से संबंध बनाए’