Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow: विधानसभा से असंबद्ध हुए ये तीन विधायक, अखिलेश यादव ने निकाला था पार्टी से बाहर

these-three-mlas-disassociated-from-up-assembly-akhileshyadav-expelled-all-three

समरनीति न्यूज, लखनऊ: कुछ दिन पहले अखिलेश यादव द्वारा सपा से निकाले गए तीन बागी विधायकों को आज विधानसभा से असंबद्ध घोषित कर दिया गया है। इसका आदेश भी जारी हो गया है। अब तीनों विधायकों की सदन में अलग कोने में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। तीनों विधायकों में मनोज पांडे, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह शामिल हैं।

इस संबंध में आदेश हुआ जारी

असंबद्ध होने का मतलब है कि ये तीनों विधायक अब किसी पार्टी से जुड़े नहीं माने जाएंगे। फिर भी जबतक विधानसभा अध्यक्ष इनके खिलाफ दलबदल कानून के तहत कार्रवाई नहीं करते हैं, इनकी विधायकी बनी रहेगी। अब तीनों सपा विधायकों के साथ नहीं बैठ पाएंगे। इन तीनों विधायकों ने बीते साल राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर सपा से विश्वासघात कर दिया था।

सपा मुखिया ने कसा था यह तंज

साथ ही भाजपा के पाले में वोटिंग कर दी थी। इसके बाद अखिलेश यादव ने तीनों को बाहर का रास्ता दिखाया। इन तीनों में एक मनोज कुमार पांडेय रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक हैं। अभय सिंह गोसाईगंज और राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज सीट से विधायक हैं। बताते चलें कि इन तीनों को पार्टी से निकालने के दौरान सपा मुखिया ने तंज कसा था कि तीनों को मंत्री बनाने के लिए पार्टी से निकाला है।

ये भी पढ़ें: यूपी की बड़ी खबर: अखिलेश यादव ने 3 बागी विधायकों को सपा से निकाला..

यूपी की बड़ी खबर: अखिलेश यादव ने 3 बागी विधायकों को सपा से निकाला..