Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर: कानपुर के DM-CMO विवाद में नया मोड़, स्टे लाकर डाॅ. नेमी ने फिर संभाली कुर्सी-पुलिस तैनात

new twist in DM-CMO dispute, Nemi again took charge after getting stay

समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में एक कुर्सी पर दो अफसर हो गए हैं। कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और सीएमओ डाॅ. हरि दत्त नेमी के बीच विवाद में नया मोड़ आ गया है। पूर्व सीएमओ डॉ. नेमी के निलंबन पर मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने रोक लगा दी। इसके बाद आज बुधवार सुबह लगभग 9:30 बजे निलंबित सीएमओ डॉ नेमी रामा देवी स्थित कार्यालय पहुंचकर कुर्सी पर बैठ गए।

मौजूदा सीएमओ डाॅ. उदयनाथ भी पास वाली कुर्सी पर जाकर बैठे

फिर वहां वर्तमान सीएमओ डॉ उदयनाथ पहुंचे और उनके पास वाली कुर्सी पर वह भी बैठ गए। एक कार्यालय में सीएमओ की कुर्सी पर दो-दो अधिकारियों के होने से विभाग के लोग हैरान हैं। हालांकि, विवाद की आशंका में चकेरी थाना से बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा।

यह है पूरा मामला-19 जून को हुआ था डाॅ. नेमी का निलंबन

14 दिसंबर शहर में ज्वाइनिंग करने वाले सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी और कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के बीच विवाद रहा। 19 जून को सीएमओ डाॅ. नेमी के निलंबन के साथ इस पर विराम लग गया। मगर आज 9 जुलाई को कोर्ट से स्टे के बाद डाॅ. नेमी के वापस काम पर लौटने से मामले में नया ट्विस्ट आ गया।

स्थानीय भाजपा नेता भी मामले को लेकर बंट गए थे दो गुटों में

बताते चलें कि डीएम और सीएमओ के बीच विवाद में स्थानीय भाजपा नेताओं के बीच भी खींचतान नजर आई थी। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और एमएलसी अरुण पाठक और विधायक सुरेंद्र मैथानी सीएमओ के पक्ष में खड़े पैरवी करते नजर आए थे। वहीं विधायक अभिजीत सिंह सांगा और महेश त्रिवेदी ने डीएम के फेवर में मुख्यमंत्री योगी को चिट्ठी लिखी थी।

ये भी पढ़ें: यूपी: सिफारिशें धड़ाम, DM से विवाद में निपटे CMO हरिदत्त नेमी, निलंबन के बाद अब लगाए आरोप

यूपी: सिफारिशें धड़ाम, DM से विवाद में निपटे CMO हरिदत्त नेमी, निलंबन के बाद अब लगाए आरोप

क्रिकेटर यश दयाल पर यौन शोषण का केस-युवती के बेहद गंभीर आरोप, बोली-‘कई और लड़कियों से संबंध बनाए’ 

UP: छांगुर बाबा की कोठी पर चला बुल्डोजर-धर्मांतरण व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का मास्टर माइंट

सेक्स रैकेट का खुलासा, मकान मालकिन निकली संचालक-चार महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार

Lucknow: ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए ट्रिपल-C कोर्स अनिवार्य-नई नियमावली जारी

सनम तेरी कसम: एक्टर हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन को फटकारा