Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

UP: कुछ देर पहले एनकाउंटर, डीएम के ड्राइवर की बेटी के हत्यारे के साथ मुठभेड़, पढ़ें पूरी खबर..

Encounter some time ago in Hathras encounter with the murderer of DM's driver's daughter

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कुछ देर पहले गुरुवार देर रात एक एनकाउंटर हुआ है। इसमें डीएम के ड्राइवर की बेटी की हत्या करने वाला हत्यारे के दोनों पैर में गोली लगी है। बताते हैं कि एनकाउंटर में एक सिपाही भी घायल हुआ है। यह एनकाउंटर यूपी के हाथरस जिले में जयपुर-बरेली हाइवे पर गांव एवरनपुर के पास हुआ है। सिपाही और हत्याभियुक्त को अस्पताल ले जाया गया है। बताते चलें कि मामले में पुलिस दो हत्याभियुक्तों को पहले ही एनकाउंटर में गिरफ्तार कर चुकी है।

हाथरस DM के ड्राइवर की बेटी की हत्या का मामला

पुलिस का कहना है कि हत्याभियुक्त गुलशन ने हाथरस के डीएम के ड्राइवर राकेश शर्मा की बेटी कल्पिता शर्मा (19) की

Encounter some time ago in Hathras encounter with the murderer of DM's driver's daughter
कल्पिता (फाइल फोटो)

एक तरफा प्यार में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की यह वारदात बीती 14 जून की शाम को हुई थी। घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया था। तभी से यह दरिंदा फरार था।

5 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मामले में मुकदमा

तहरीर के आधार पर मृतका की भाभी व उसके  परिचित गुलशन समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ था। घायल हत्याभियुक्त और पुलिस कर्मी को अस्पताल भेजा गया है। उसपर एक  लाख रुपए का ईनाम घोषित हो चुका था।

ये भी पढ़ें: Lucknow: क्रिकेटर रिंकू सिंह को योगी सरकार देने जा रही इस विभाग में नौकरी

Kanpur: नाबालिग छात्र ने की मां की हत्या, डांट और थप्पड़ में खोया आपा..