समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में इटावा में यादव बिरादरी के कथा वाचकों की पिटाई, उनका सिर मुंडवाने और महिला के पैरों पर नाक रगड़वाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेसवार्ता की। इस घटना की निंदा करते हुए कथावाचकों को सम्मानित किया। कहा कि कुछ वर्चस्ववादी लोग कथावाचन में अपना एकाधिकार चाहते हैं।
अखिलेश बोले, ..’तो PDA के लोगों से दान-चढ़ावा भी लेना बंद करें प्रभुत्ववादी’
सपा मुखिया ने कहा कि इटावा में कथावाचक की पिटाई कांड इन्हीं प्रभुत्वशाली लोगों के कारण हुआ है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब सभी लोग भागवत कथा सुन सकते हैं, तो फिर सुना क्यों नहीं सकते? कहा कि सच्चे कृष्ण भक्तों को भागवत कथा कहने से रोका जाना बड़े ही अपमान की बात है। इस अपमान को कोई नहीं सहेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रभुत्ववादी लोग फिर ये भी घोषित करें कि पीडीए के लोगों का दान और चढ़ावा स्वीकार नहीं करेंगे।
‘पीडीए का कोई व्यक्ति यदि मंदिर जाता है तो गंगा जल से धुलवाते हैं ये लोग’
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार हृदयहीन और अलोकतांत्रिक है। कहा कि सरकार के निष्पक्ष कार्रवाई न करने से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। पीडीए के लोगों को न्याय से वंचित किया जा रहा है। बोले कि अगर पीडीए का कोई व्यक्ति मंदिर चला जाए तो भाजपा के लोग मंदिर को गंगाजल से धोते हैं।
दोनों कथा वाचको को 21-21 हजार दे किया सम्मानित, 51-51 हजार और..
कहा कि इन वर्चस्ववादी लोगों को सरकार का आशीर्वाद मिला हुआ है। इसलिए ये लोग ऐसा कर रहे हैं। सपा मुखिया ने पार्टी मुख्यालय में दोनों पीड़ित कथावाचकों को बुलाकर सम्मानित किया। उन्होंने दोनों को 21-21 हजार रुपए की धनराशि भेंट की। साथ ही 51-51 हजार रुपए समाजवादी पार्टी की ओर से देने की घोषणा की। साथ ही तीन दिन के भीतर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
इटावा के बकेवर क्षेत्र में दानपुर गांव में हुआ यह है पूरा मामला
कथा वाचक संत कुमार यादव का कहना है कि वह कथा वाचक मुकुट मणि यादव के सहायक हैं। दोनों कथा सुनाने बकेवर थाना क्षेत्र के दानपुर गांव गए थे। वहां मंदिर में रहने वाले पाठक बाबा और पप्पू महाराज ने उन्हें बुलाया था। बुलाए जाने पर वह वहां पहुंचे। कथा सुनाने के दौरान कुछ लोगों ने आकर उनसे जाति पूछी। जैसे ही उन्होंने जाति बताई, लोगों ने उनके कथा वाचक होने पर सवाल खड़े किए। उनके सिर मुंडवाए। फिर पिटाई करते हुए महिला के पैरों में नाक रगड़वाई। बुरी तरह से अमानित किया।
पुलिस ने त्वरित रूप से की यह कार्रवाई, 4 लोगों को भेजा जेल
मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि बकेवर थाने में मुकदमा दर्ज कर 4 आरोपियों को जेल भेजा गया है। जांच एडिशनल एसपी द्वारा की जा रही है। पीड़ितों ने बंधक बनाकर पीटने और रुपए आदि छीनने का भी आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: चित्रकूट: PWD के 3 जेई सस्पेंड-एई को नोटिस, ठेकेदार पर भी होगी कार्रवाई, पढ़ें पूरा मामला
ये भी पढ़ें: अवैध संबंधों में युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट-सिर को नुकीले हथियार से गोदा
काशी में अमित शाह..CM Yogi समेत 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किया वेलकम