Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी की बड़ी खबर: अखिलेश यादव ने 3 बागी विधायकों को सपा से निकाला..

AkhileshYadav said, country's biggest by-election in Milkipur

मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सपा मुखिया ने विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज कुमार पांडेय को पार्टी से निकाल दिया है। यह जानकारी समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई है।

सोशल मीडिया पोस्ट पर समाजवादी पार्टी की ओर से दी गई जानकारी

सोशल मीडिया के एक्स एकाउंटर पर पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि विधायक अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय को ” पार्टी से निकाला गया है। लिखा है कि उनकी सांप्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता और किसान विरोधी, महिला विरोधी, युवा विरोधी, कारोबारी विरोधी, नौकरीपेशा विरोधी और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा के समर्थन करने के कारण” पार्टी से निष्कासित किया गया है।

विधायक अभय सिंह, मनोज पांडे और राकेश प्रताप सिंह को किया बाहर

बताते चलें कि जिन तीन विधायकों पर सपा मुखिया ने एक्शन लिया है, उनमें गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह, गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज कुमार पांडे शामिल हैं। सपा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गई ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा पूरी हुई, शेष की

ये भी पढ़ें: UP Politicss : अखिलेश बोले, मायावती की गारंटी कौन लेगा ? बसपा से गठबंधन के सवाल पर..

समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण अभी शेष है। भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं होगी। बताते चलें कि रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडे ने राज्यसभा सीट में क्रॉस वोटिंग में भाजपा का साथ देकर सपा को झटका दे दिया था। इतना ही नहीं वह अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: UP Politicss : अखिलेश बोले, मायावती की गारंटी कौन लेगा ? बसपा से गठबंधन के सवाल पर..

UP Politicss : अखिलेश बोले, मायावती की गारंटी कौन लेगा ? बसपा से गठबंधन के सवाल पर..