Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: जिला जज-DM और SP ने जिला कारागार का किया संयुक्त निरीक्षण 

Banda: District Judge-DM and SP conducted joint inspection of district prison

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज जिला जज देवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी जे.रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। वहां कि व्यवस्थाएं देखीं और कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं व सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इस मौके पर जिला कारागार के जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम, जेलर राजेश मौर्या भी मौजूद रहे।

बंदियों को दी गईं जरूरी जानकारियां-निशुल्क अधिवक्ता भी

इस संयुक्त निरीक्षण में एडीजे श्रीपाल सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सबसे पहले बैरक संख्या-6, 9ए, बी, उए, उबी, कारागार अस्पताल और पाकशाला का निरीक्षण किया।

Banda: District Judge-DM and SP conducted joint inspection of district prison

सभी बैरकों और पाकशाला का भी किया गया निरीक्षण

सभी बैरकों में निरुद्ध बंदियों से बात करते हुए अधिवक्ता न होने की स्थिति में निशुल्क वकील उपलब्ध कराने की जानकारी दी। 3 बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध कराए गए। पाकशाला का

ये भी पढ़ें: चमत्कार: अहमदाबाद विमान हादसे में एक यात्री जीवित बचा-देखें तस्वीर

निरीक्षण किया गया। जिला जज ने वाटर ड्रेनेज सिस्टम का भी निरीक्षण किया। खुली नालियों को शीघ्र बंद कराने के निर्देश दिए। ताकि बैरकों को मच्छरों व गंदगी से बचा जा सके। पीने के पानी की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

Banda: District Judge-DM and SP conducted joint inspection of district prison

वहीं जिला कारागार में कैंसर से पीड़ित दो बंदियों से उनके इलाज व खान-पान के सम्बंध में जानकारी ली। साथ ही जिला जज ने अस्पताल में एडमिट बंदियों से उनके मुकदमों के संबंध में पूछा।

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा प्लेन क्रैश-242 यात्री थे सवार-देखें Photos:

हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों वाले बंदियों, जिनके पास खुद के अधिवक्ता नहीं है, उनको जरूरी जानकारी दी। साथ ही महिला बंदियों के बैरक भी देखे। उनकी समस्याओं को भी जांचा। इस दौरान उप जेलर निर्भय सिंह, सुश्री मधुरपाल आदि मौजूद रहे।

UP: बिजली के लिए तपते हाइवे पर लेटे ग्रामीण-महिलाएं और बच्चे भी, लापरवाह अफसरों को झकझोरा