Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के दो भाई केन नदी में डूबे, एक की जान गई-दूसरे का चल रहा इलाज

Two men from Banda drowned in river Ken, one was saved and other died

समरनीति न्यूज, बांदा: बुआ के घर गए दो सगे भाई केन नदी में नहाने चले गए। अचानक गहरे पानी में जाने से डूब गए। आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला। दोनों को मेडिकल कालेज ले जाया गया। इनमें से एक भाई ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है। बताते हैं कि देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव के कौशल यादव का परिवार पत्नी शोभा, बेटा प्रिंस (15), छोटा बेटा पीयूष और बेटी बुआ के घर छतरपुर के बारीगढ़ गए थे।

बुआ के घर छुट्टी मनाने गए थे बच्चे

वहां सभी लोग गर्मियों की छुट्टी मनाने गए थे। बताते हैं कि गुरूवार सुबह प्रिंस अपने छोटे भाई पीयूष (7) और पड़ोस के बच्चों के साथ केन नदी नहाने चले गए। वहां पैर फिसलने से प्रिंस गहरे पानी में चले गए।

भाई को बचाने कूदा दूसरा भी डूबा

भाई को डूबता देख बचाने के लिए पीयूष भी नदी में कूद गया। इसके बाद दोनों डूब गए। बच्चों ने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला। उन्हें बांदा मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। पीयूष का इलाज चल रहा है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: बांदा में दर्दनाक सड़क हादसे, महिला समेत दो लोगों की गई जान

ये भी पढ़ें: Banda: क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस क्लब टीम ने 11 रनों से मैच जीता